MP Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में शिवराज की होगी वापसी या कमलनाथ मारेंगे बाजी? मतगणना शुरू
Madhya Pradesh Election results Live: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम (EVM) वोटों की गिनती होगी. मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर हो रही है. इस बार 2533 प्रत्याशी मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला जल्द ही आ जाएगा. मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में 66 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्य में इस बार रिकॉर्ड 77.82% वोटिंग हुई. शाजापुर, आगर मालवा, शुजालपुर, कालापीपल, मल्हारगढ़, जावद, जावरा और सोनकच्छ में 85% से ज्यादा मतदान हुआ. इसे लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं. हालांकि, 30 नवंबर को आए एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश में मामला एकतरफा बिल्कुल नहीं नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है. ऐसा माना जा रहा है कि बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों की मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. पिछले चुनाव में बीजेपी का यहां पर प्रदर्शन रहा था.
मध्यप्रदेश में 2018 के चुनावों के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में करीब 15 महीनों तक रही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें, तो शिवराज सिंह चौहान 2005 से ही सत्ता पर काबिज हैं. आज भाजपा का प्रदर्शन तय करेगा कि पार्टी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान मजबूती से वापसी करेंगे या उन्हें अनिश्चित (राजनीतिक) भविष्य से जूझना होगा.
Here are the LIVE Updates on Madhya Pradesh Election Results:
Madhya Pradesh 2023 Election results: कांग्रेस शुरुआती रुझानों में आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 10 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
वोटों की गिनती के बीच भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं- 130 प्लस. हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है.”
#WATCH | Counting of votes | Bhopal, Madhya Pradesh: Senior Congress leader Digvijaya Singh says, “…I had said this earlier and I say it today as well – 130 plus. We are getting 130 seats, rest is to be seen.”
On incumbent CM Shivraj Singh Chouhan, he says, “Not only is his… pic.twitter.com/y1NhF5f36R
– ANI (@ANI) December 3, 2023
MP 2023 Election results कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में बढ़त
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 4 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. अनुमान लगाया गया था कि यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसा ही नजर भी आ रहा है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
मध्य प्रदेश के मुरैना से SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, “सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है. करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो, यहां सख्त व्यवस्था की गई है…”
#WATCH मुरैना, मध्य प्रदेश: SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, “सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है। करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं…शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो…यहां सख्त व्यवस्था की गई है…” pic.twitter.com/G92SbtGZEc
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
मध्य प्रदेश में पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया है. भाजपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
Madhya Pradesh Election Results: मतगणना शुरू
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम (EVM) वोटों की गिनती होगी.
मतगणना अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश में कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर भोपाल में पार्टी ऑफिस के बाहर लग गए हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh | Congratulatory banners for the Congress candidates put up outside the state party office in Bhopal.
Counting of votes for the state assembly elections will begin at 8 am today. pic.twitter.com/XYaoe4NNGj
– ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली…मतदान ज्यादा हुआ है…भाजपा की सरकार बनने जा रही है…125-150 सीटें जीतेंगे।” pic.twitter.com/x0DIB5R4bo
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Madhya Pradesh Results 2023: कई नेताओं का सियासी भविष्य दांव पर
केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल और 18 अन्य सांसदों सहित भाजपा के कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य इस बात से प्रभावित होगा कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
चार राज्यों की विधानसभा चुनावों की गिनती से पहले, एक कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान हनुमान का रूप धारण कर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर नजर आए.
#WATCH | Ahead of the counting of 4-state elections, a Congress worker – dressed as Lord Hanuman – stands outside the party HQ in Delhi.
He says, “Truth will triumph. Jai Sri Ram!” pic.twitter.com/L61e28tBln
– ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, “कुशासन का अंत होने वाला है। भाजपा ने जिस प्रकार का तांडव लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर किया था, विधायकों की मंडी लगाई देश ने देखा है। इन सब परिस्थितियों के बाद लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, बिमारी… pic.twitter.com/Z9qL6kIWAL
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, “आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे…कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?”
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, “आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे…कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?” pic.twitter.com/9ZeHIlu4OM
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Telangana की मतगणना कुछ घंटों में
Election Results 2023: कई नेताओं का सियासी भविष्य दांव पर
केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल और 18 अन्य सांसदों सहित भाजपा के कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य इस बात से प्रभावित होगा कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनाव नतीजों से पहले मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
#WATCH | Madhya Pradesh: Preparations underway at the counting centre in Chhindwara ahead of election results.
(Visuals from PG College Chhindwara) pic.twitter.com/6B5UIjlcyA
– ANI (@ANI) December 3, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बुधनी सीट से) और कमल नाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी विधानसभा चुनाव लड़ा हैं. मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
मध्य प्रदेश में भोपाल के गोविंदपुरा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर का कहना है, “भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. हमारा अगला लक्ष्य 2024 लोकसभा में सभी 29 सीटें जीतना है. कांग्रेस समझ चुकी है कि उसकी हार होने जा रही है. यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक जीत होगी…”
#WATCH | Madhya Pradesh: BJP candidate from Bhopal’s Govindpura, Krishna Gaur says, “…BJP will form a government with full majority in Madhya Pradesh. Our next target is to win all 29 seats in the 2024 Lok Sabha…Congress has understood its defeat. It will be a historic win… pic.twitter.com/Yhejgpn226
– ANI (@ANI) December 3, 2023
Election Results 2023: बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी ‘भारी बहुमत’ के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर ‘पूरा भरोसा’ है.
MP 2023 Election Results : लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कुछ देर में शुरू हो जाएगी. देश में लोकसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.
MP Election Results: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी बहुत कुछ दांव पर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी आज बहुत कुछ दांव पर है. आज आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीतिक स्थिति को प्रतिबिंबित करेंगे, खासकर चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में… भाजपा को इस क्षेत्र में 2018 के चुनावों में गंभीर उलटफेर का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वह कांग्रेस की बाजी पलटने की कोशिश कर रही है.
मध्यप्रदेश में 2018 के चुनावों के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में करीब 15 महीनों तक रही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें, तो शिवराज सिंह चौहान 2005 से ही सत्ता पर काबिज हैं. आज भाजपा का प्रदर्शन तय करेगा कि पार्टी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान मजबूती से वापसी करेंगे या उन्हें अनिश्चित (राजनीतिक) भविष्य से जूझना होगा.