Bigg boss 17: सुशांत संग रिश्ते पर अंकिता ने किया खुलासा, बोलीं- मैंने 2 साल तक उसका वेट किया और फिर एक दिन…
नई दिल्ली :
बिग बॉस 17 में इन दिनों जो कंटेस्टेंट सबसे अधिक सुर्खियों में छाई हैं, वो हैं अंकिता लोखंडे. अपने पति विक्की जैन के साथ लगातार झगड़ों के कारण वह सुर्खियां बटोर रही हैं. खेल में विक्की के इंटरेस्ट को लेकर इस कपल के बीच विवाद चल रहा है, जबकि अंकिता चाहती है कि विक्की उन पर ही ध्यान दें. इस बीच जब हाल में अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया तो उन्होंने दर्शकों के दिलों को छू लिया.
यह भी पढ़ें
अंकिता ने बताया सुशांत के साथ रिश्ते की सच्चाई
बिग बॉस 17 में एंट्री करने से पहले अंकिता ने बीबीसी हिंदी से अपने ब्रेकअप के बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे उन्होंने दो साल से अधिक समय तक सुशांत का इंतजार किया. अंकिता ने कहा था कि कैसे एक दिन उन्होंने फैसला किया कि अगर वह उसके विचारों में डूबी रही, तो उसे कभी कोई दूसरा इंसान नहीं मिलेगा. तभी उन्होंने अपने घर में सुशांत के साथ की सभी तस्वीरें हटाने का फैसला किया. अंकिता ने कमरे में रोते हुए अपनी मां से ऐसा करने के लिए कहा.
ढाई सालों तक किया इंतजार
अंकिता ने इस इंटरव्यू में कहा कि ‘ढाई साल तक मैं उम्मीद करती रही कि चीजें ठीक हो जाएंगी. लेकिन वो दिन 31 जनवरी का दिन था… मेरे घर में हम दोनों की बहुत सारी तस्वीरें थीं और उस दिन मैंने फैसला किया और अपनी मां से कहा कि सारी तस्वीरें हटा दो. मैंने कहा कि ऐसा ही होना चाहिए, आपको अपने जीवन में किसी और के आने के लिए जगह बनानी होगी’.
ऐसे किया सुशांत के साथ रिश्ते का अंत
अंकिता ने कहा कि जब उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया तो विक्की उनके जीवन में आए. कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंध गए. अंकिता ने कहा, ‘मैंने अपनी मां से कहा कि जब तक वह वहां है, कोई और नहीं आ पाएगा. मैंने तस्वीरें नहीं हटाईं, बस बताया था मेरी मां को. मैं बस अपने कमरे के अंदर गयी, मेरी मां ने तस्वीरें हटा दीं, उन्हें फाड़ दिया. मैं उस दिन रोयी. वह हर चीज़ का अंत था. मैंने इंतजार किया, सब कुछ किया और 6 महीने बाद विक्की मेरी जिंदगी में आया.