“गाजा अस्पताल तक जाती है बुलेटप्रूफ गेट वाली हमास की सुरंग” इजरायली सेना का दावा
नई दिल्ली:
इजरायल और गाजा के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग अब भी जारी है. हमास ने इजरायल में जितना नुकसान किया था, उससे कई ज्यादा तबाही इजरायल गजा पट्टी में मचा चुका है. इजरायल लगातार गाजा पट्टी में जमीनी हमले और एयर स्ट्राइक कर रहा है. इस बीच इजरायली सेना ने हमास द्वारा संचालित एक सुरंग खोज लेने का दावा किया है. इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि यह सुरंग गाजा में एक अस्पताल तक जाती है.