Bigg Boss 17: ‘लिमिट मत क्रॉस करो’, खानजादी पर भड़के सलमान खान, कैटरीना ने हाथ पकड़कर कराया चुप

0 9

Bigg Boss 17: ‘लिमिट मत क्रॉस करो’, खानजादी पर भड़के सलमान खान, कैटरीना ने हाथ पकड़कर कराया चुप

Bigg Boss 17: कैटरीना कैफ ने सलमान को कराया चुप

नई दिल्ली :

बिग बॉस 17 के दिवाली स्पेशल शो में भी जमकर फूलझड़ियां और बम फूटे. वीकेंड का वार में शो पर अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं. इस दौरान दोनों के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग नज़र आई. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. एक तरफ जहां फेक फीलिंग को लेकर सलमान की खानज़ादी से जबरदस्त बहस हुई, तो मन्नारा चोपड़ा और खानज़ादी भी आपस में भिड़ गईं. दिवाली के मौके पर इस तरह घर में बवाल होता देख सलमान खान भड़क गए.इस दौरान एक ऐसा भी मौका आया जब भाई जान गुस्से में अपना आपा खो बैठे और तब कैटरीना कैफ ने उनका हाथ थाम कर गुस्सा शांत कराया. 

यह भी पढ़ें

खानजादी पर भड़के ‘भाईजान’

वीकेंड का वार में कैटरीना कैफ अपनी फिल्म टाइगर 3 का प्रशोमन करने पहुंची थीं. शो में सलमान उनके साथ जमकर मस्ती करते नजर आए. हालांकि शो के कंटेस्टेंट्स से बातचीत शुरू होने पर माहौल गर्म हो गया और भाई जान ने खानजादी को जमकर फटकार लगाई. शो में कंटेस्टेंट्स के फेक फीलिंग दिखाए जाने को लेकर सलमान काफी नाराज दिखे. उन्होंने खानजादी के बहस करने पर कहा-“क्या तुम इस घर में सिर्फ लड़ने के लिए आई हो?’. उन्होंने आगे कहा, ‘आपको कुछ बात समझ में आ रही है या नहीं जो मैं कह रहा हूं आपसे. लाइन और लिमिट यहां पर कोई ना क्रॉस करे’. 

कैटरीना ने हाथ थाम कर कराया शांत

सलमान ने घरवालों से नाराज होकर कहा- “आप कभी नहीं रुकते. खुद की दिवाली खराब. हमारी खराब. सबकी खराब. दिवाली की कोई अहमियत है कि नहीं आपकी लाइफ में.’ खानजादी पर सलमान इतना ज्यादा नाराज हो जाते हैं कि उन्हें शांत करने के लिए कैटरीना सलमान का हाथ थाम लेती हैं. आने वाले सप्ताह में वीकेंड का वार एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी शामिल होंगे.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.