श्रीनगर की डल झील में हाउसबोट में लगी आग, बांग्लादेश के 3 पर्यटकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन केंद्र डल झील में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हाउसबोट में आग लगने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आज सुबह भीषण आग में झील पर कई हाउसबोट जलकर राख हो जाने के कुछ घंटों बाद शव मिले.
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि हाउसबोट में लगी आग में मारे गए तीनों पर्यटक बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो सफीना हाउसबोट में ठहरे थे. यह हाउसबोट आग लगने से पूरी तरह नष्ट हो गई. पुलिस ने कहा कि डल झील के घाट नंबर 9 के पास एक हाउसबोट में आग लगी, जो तेजी से फैल गई और अन्य हाउसबोटों को अपनी चपेट में ले लिया. हाउसबोट लकड़ी की बनी होती हैं. इसलिए जब तब मदद पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. जिला प्रशासन ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है और घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच हाउसबोट नष्ट हो गई हैं, कुछ अन्य को नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वहां भगदड़ मच गई. जिस वक्त एक हाउसबोटों में आग लगी, तो उनमें कई लोग मौजूद थे. कई लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कुछ लोग इनमें फंस गए.
ये भी पढ़ें:-