Israel Hamas War, Day 13, LIVE Updates: गाजा अस्पताल हमले से बढ़ा तनाव, आखिर कौन है जिम्मेदार?

0 14

Israel Hamas War, Day 13, LIVE Updates: गाजा अस्पताल हमले से बढ़ा तनाव, आखिर कौन है जिम्मेदार?

Israel Gaza War: व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि गाजा के अस्पताल पर हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है.

इजरायल-गाजा युद्ध  (Israel Gaza War) का 13वां दिन है.बीते कई दिनों से इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी के कई इलाकों पर रॉकेट दागे हैं. बता दें कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए एक भीषण हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ गया है. लेकिन अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेगदारी नही ली है.

Israel Hamas War LIVE UPDATES:

इजिप्ट गाजा में ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए राफाह क्रॉसिंग खोलने पर सहमत: बाइडेन

गाजा में ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए इजिप्ट राफाह क्रॉसिंग खोलने पर सहमत हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बातकी जानकारी दी है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडेन ने कहा है कि इजिप्ट के राष्ट्रपति अल-सिसी ने गाजा में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए लगभग 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए राफाह बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने पर सहमति जाहिर की है. बता दें कि गाजा को आने वाली मानवीय सहायता इजिप्ट से लगे राफाह बॉर्डर क्रॉसिंग पर फंसी हुई थी, क्योंकि इजिप्ट, इजरायल और गाजा पट्टी दोनों के साथ सीमा साझा करता है और इजरायल के कहने पर इजिप्ट ने इसे ब्लॉक कर रखा था.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.