BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर आयोग की अंतिम तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे नतीजे
नई दिल्ली:
BPSC TRE Result 2023 Latest Update: देश के 8 लाख से अधिक उम्मीदवार बेसब्री से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. खबर है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आयोग, बिहार स्कूल टीचर भर्ती रिजल्ट जारी करने के फाइनल राउंड में हैं और वह आज-कल में नतीजों की घोषणा कर सकता है. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं कि आयोग ने बीपीएससी टीआरई फाइनल आंसर-की भी जारी कर दिया है और अब बस नतीजों की घोषणा किया जाना बाकी है. उम्मीदवारों को याद दिला दें कि इससे पहले बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी टीआरई परीक्षा परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा नतीजों के मिड अक्टूबर तक जारी किए जाने की संभावना जताई थी. अब जब बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 अक्टूबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है, ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट आज देर रात या फिर मंगलवार, 17 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएं.