दिल्ली : 8वीं पास ने महिला डॉक्टर को ठगा, तरीका जानकर चौंक जाएंगे आप

0 14

दिल्ली :  8वीं पास ने महिला डॉक्टर को ठगा, तरीका जानकर चौंक जाएंगे आप

पुलिस हिरासत में आरोपी

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. खुद को आईपीएस बताकर ये ठग कई लड़कियों से ठगी कर चुका है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरिन्दर सिंह के मुताबिक, ITI से वेल्डिंग का कोर्स के चुके विकास गौतम जो ग्वालियर का रहने वाला है, ने खुद का सोशल मीडिया पर एक फर्जी एकाउंट बनाया. 

यह भी पढ़ें

विकास महज 8वीं पास है. ये फर्जी एकाउंट उसने विकास यादव का नाम से बनाया और खुद को आईपीएस बताया. सोशल मीडिया पर इस ठग ने जो फोटो डाली वो भी किसी सरकारी अधिकारी की लाल बत्ती वाली गाड़ी के साथ खिंचवाई गई थी.

डीसीपी आउटर दिल्ली हरिन्दर सिंह के मुताबिक, आरोपी ने अपने इसी फर्जी आईपीएस प्रोफाइल के जरिए दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से चैट करना शुरू कर दिया. डॉक्टर इस फर्जी आईपीएस के जाल में फंस गई और उसके एकाउंट में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

धीरे-धीरे जब इस फर्जी आईपीएस का राज खुला तो महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी. ऐसे मे आरोपी ने महिला को अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए धमकाना शुरू कर दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी विकास गौतम @ विकास यादव को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से धर दबोचा. 

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी विकास गौतम दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक रेस्तरां में काम करता था, जहां सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे स्टूडेंट आते थे. वहीं से फर्जी आईपीएस बनकर महिलाओं को ठगने का ये तरीका उसे आया. 

जांच में पता चला है कि आरोपी इसी तरह दर्जनभर हाइप्रोफाइल महिलाओं के साथ लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. इससे पहले भी विकास गौतम यूपी और ग्वालियर में ठगी के आरोप में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें –

— दिल्‍ली महिला आयोग ने मुस्लिम लड़की के बाल विवाह मामले में पुलिस को दिया नोटिस, रिपोर्ट मांगी

EXCLUSIVE: तवांग में झड़प के बाद अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन, लड़ाकू विमानों से नज़र रख रहा चीन

Featured Video Of The Day

महाराष्‍ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद : BJP नेता ने कांग्रेस को बताया विवाद की मूल जड़

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.