उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा और पथराव, बाइक को किया आग के हवाले

0 9

उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा और पथराव, बाइक को किया आग के हवाले

पथराव में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हुए हैं.

इलाहाबाद:

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार शाम प्रवेश को लेकर हुए विवाद के बाद छात्र और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए. इसके बाद छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. वहीं बाइक में भी आग लगा दी गई. दोनों पक्षों ने दावा किया है कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें

एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस छात्रों से बात कर रही है.

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि छात्रों को छात्र संघ कार्यालय के पास बैठाया गया है और उनकी सभी शिकायतें सुनी जाएंगी.

बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहा एक छात्र परिसर में एक बैंक जाना चाहता था. लेकिन गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट के साथ पथराव हुए.

छात्र नेता अजय यादव सम्राट प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं. पिछले महीने भी छात्रों ने कार्यालय से निकलने के बाद अपनी कार की ओर बढ़ रही कुलपति संगीता श्रीवास्तव का घेराव किया था.

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वह फीस वृद्धि वापस नहीं लेगा.

Featured Video Of The Day

AAP सांसद ने उठाया किसानों की आत्‍महत्‍या का मामला, स्‍वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.