पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार: वित्त मंत्री
चेन्नई:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार पेटेंट के लिए दाखिल आवेदनों को मंजूरी देने का समय और कम करने के प्रयास कर रही है, जिसे पहले ही 72 महीनों से घटाकर 12 से 24 महीने किया जा चुका है. उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि पेटेंट के लिए घरेलू आवेदन बढ़ रहे हैं और 2021 में कुल 58,502 आवेदन किए गए, जबकि 28,391 को मंजूरी दी गई.