Avatar 2 Box Office Collection Day 1: ‘अवतार 2’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म

0 17

Avatar 2 Box Office Collection Day 1: ‘अवतार 2’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म

‘अवतार 2’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस

नई दिल्ली:

हॉलीवुड सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह साल 2009 में आई अवतार का सीक्वल है. पहली फिल्म के बाद से दर्शक इसके सीक्वल का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. अवतार: द वे ऑफ वॉटर अपने पहले दिन से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. अवतार: द वे ऑफ वॉटर को पूरे भारत में 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसके रोज 17000 हजार शोज हैं. 

यह भी पढ़ें

ऐसे में अब अवतार: द वे ऑफ वॉटर  की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं. अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड लाइफ के अनुसार अवतार: द वे ऑफ वॉटर की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 बिकी हैं. जिससे फिल्म के 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की संभावना है. 

बताया जा रहा है कि फैंस के बीच अवतार: द वे ऑफ वॉटर को लेकर काफी क्रेज है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अवतार 2 की एडवांस बुकिंग 10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के मुताबिक 3 नेशनल चेंस PVR, Inox और Cinepolis ने दो दिन पहले तक 2 लाख 75 हजार एडवांस टिकट बेची थीं. आपको बता दें कि 13 साल पहले रिलीज हुई अवतार करीब 237 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई थी। वहीं अब अवतार: द वे ऑफ वॉटर बनने में 350 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं. फिल्म का निर्देशन जेम्स केमरोन ने किया है. 

Featured Video Of The Day

अमिताभ बच्चन के बयान पर सियासी हलचल

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.