PFI साजिश मामले में एक और शख्स गिरफ्तार, घातक हथियारों के साथ प्रशिक्षण आयोजित करने का आरोप
नई दिल्ली :
प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) की साजिश से जुड़े एक मामले के संबंध में एक और व्यक्ति को शुक्रवार को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. मदुरै के नेलपेट्टाई निवासी उमर शेरिफ आर उर्फ ‘उमर जूस’ इस मामले में गिरफ्तार किया गया 10वां आरोपी है. एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला यहां एनआईए पुलिस थाने में 19 सितंबर को दर्ज किया गया था.