CLAT 2023: क्लैट परीक्षा के लिए एग्जाम इंस्ट्रक्शन जारी, जानिए रिपोर्टिंग टाइम और मार्किंग स्कीम
नई दिल्ली:
CLAT 2023 Exam: क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन इस महीने की 18 तारीख को किया जाना है. इस परीक्षा के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने एग्जाम इंस्ट्रक्शन जारी कर दिए हैं. क्लैट एग्जाम इंस्ट्रक्शन में घंटी बजने की टाइमिंग, आचार संहिता, मार्किं स्कीम और प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं. क्लैट 2023 शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी. बता दें कि NLUs ने क्लैट 2023 एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. छात्र कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlusc.ac.in से क्लैट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.