बरेली में मादक पदार्थों के तीन तस्कर गिरफ्तार, तीन किलोग्राम अफीम बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जिले की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं.