चुनाव परिणाम Live Updates : गुजरात में रुझानों में BJP रिकॉर्डतोड़ बहुमत की ओर, हिमाचल में कांटे की टक्कर
Chunav Parinam : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों में छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bypoll Results) के वोटों की गिनती की जा रही है. रुझानों में गुजरात (Gujarat Election Results) में भाजपा को बहुमत मिल गया है. वहीं, हिमाचल में भी पहले भाजपा (BJP) को बहुमत मिला था, लेकिन बाद में वह कांग्रेस से पीछे हो गई और कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. अभी हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. सुबह 10.00 बजे तक गुजरात में भाजपा 149, कांग्रेस 21 और आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results) में कांग्रेस ने 34 और भाजपा ने 31 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. उपचुनाव की बात करें तो यूपी की मैनपुरी (Mainpuri Bypoll) लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) आगे चल रही हैं. ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह, छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मनोज, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम राजा, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा आगे चल रहे हैं
हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुल 116 केंद्रों पर मतगणना हो रही है.
LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 – Gujarat Election Results 2022
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 – Himachal Pradesh Election Results 2022
दिग्गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे – Heavyweights
दिग्गज LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे – Heavyweights
नक्शे में देखें गुजरात के LIVE चुनाव परिणाम
नक्शे में देखें हिमाचल प्रदेश के LIVE चुनाव परिणाम
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2022 Live Updates in Hindi :-
गुजरात में तीन राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी 3823 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात की मोरबी विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. ये वही सीट है, जहां एक पुल हादसे में 130 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भाजपा सरकार की काफी आलोचना हुई थी.
यूपी की खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रालोद उम्मीदवार मदन भैया आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा की राज कुमारी हैं.
#ResultsWithNDTV | गुजरात हिमाचल में बीजेपी को जीत का भरोसा, दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में जीत की तैयारियां#GujaratElectionspic.twitter.com/Vgp5DlchFE
– NDTV India (@ndtvindia) December 8, 2022
ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह आगे. दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित हैं.
छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मनोज आगे. दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार हैं.
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम राजा आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना हैं.
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर जदयू उम्मीदवार मनोज के सिंह हैं.
राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार हैं.
यूपी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में रुझानों में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं.
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत. भाजपा 146, कांग्रेस 26 और आम आदमी पार्टी केवल आठ सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ दिया है. कांग्रेस ने 35 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, भाजपा 31 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा से कांग्रेस आगे निकल चुकी है. कांग्रेस 34 और भाजपा 32 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं. भाजपा 34 तो कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े से नीचे आ गई है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही 33-33 सीटों पर आगे चल रही हैं. दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
गुजरात की विरमगाम सीट से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल पीछे चल रहे हैं. हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
लोकसभा की एक, विधानसभा की छह सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी. उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढनी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव हुआ था.
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. वोटों की गिनती चूरू के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हो रही है, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत. भाजपा 127, कांग्रेस 37 और आम आदमी पार्टी केवल चार सीटों पर आगे चल रही है.
पर्वतीय राज्य में 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को शुरुआती रुझानों में बहुमत मिल गया है. भाजपा 37, कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत. भाजपा 101, कांग्रेस 29 और आम आदमी पार्टी केवल चार सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रही है.
गुजरात के शुरुआती रुझानों में भाजपा 78, कांग्रेस 23 और आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है
हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. भाजपा 13, कांग्रेस 8, अन्य 1 सीट पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. भाजपा 9 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा 20, कांग्रेस 6 और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा 16 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.
Gujarat Chunav Parinam : शुरुआती रुझानों के आंकड़े
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा छह और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे…
गुजरात में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे चल रही हैं.
The counting of votes for #HimachalPradeshElections to take place today. Visuals from the counting hall in Mandi where all preparations have been made.
SDM Mandi, Ritika Jindal says, “Today is the result day. The counting will begin at 8 am. Strong room will open at 7.30 am.” pic.twitter.com/mQjFTrdXST
– ANI (@ANI) December 8, 2022
काम के आधार पर सरकार बन रही है. पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ. लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है. वे ‘कमल’ दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के शासन में उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. : भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल
Govt being formed on basis of work. No riots/terrorist attacks here in past 20 yrs. People know BJP met their expectations.They press ‘Lotus’ as their future will be safe under BJP. It did good governance&strengthened this trust: BJP candidate Hardik Patel#GujaratElectionResultpic.twitter.com/uvOnETc4fl
– ANI (@ANI) December 8, 2022
Shimla, HP | Counting of votes for Himachal Pradesh assembly elections will begin at 8 am. Outside visuals from counting centre, Government Girls Senior Secondary School pic.twitter.com/oNntMmLbG7
– ANI (@ANI) December 8, 2022
Ahmedabad, Gujarat | The counting of votes for the Gujarat Assembly elections will begin at 8 am. Outside visuals from counting centre at LD Engineering College pic.twitter.com/YPS7tIh2Jn
– ANI (@ANI) December 8, 2022
पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 132 सीटें, कांग्रेस को 38 और आम आदमी पार्टी को आठ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों के पूर्वानुमानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया है.
Election Results: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जायेगी. सुबह आठ बजे से पहले तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गिनती में शामिल किया जायेगा.
Chunav Parinam: हर सीट पर एक मतगणना पर्यवेक्षक
डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के अंतराल के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी. हिमाचल प्रदेश, गुजरात और उपचुनावों के लिए प्रति विधानसभा सीट पर एक मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुल 116 केंद्रों पर मतगणना की जाएगी. हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव जबकि अन्य प्रदेशों में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 57,000 से अधिक वोट ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) को पड़े. दिल्ली में रविवार को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके नतीजे बुधवार को घोषित किए गए. निर्वाचन आयोग ने बताया कि चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल मतों में से 57,545 (0.78 प्रतिशत) वोट नोटा को पड़े.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने बुधवार को संकेत दिया कि अगर पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है तो “होली लॉज” – परिवार का पैतृक घर – मुख्यमंत्री पद के लिए इच्छुक है. वीरभद्र सिंह का पिछले साल निधन हो गया था. उनके विधायक पुत्र विक्रमादित्य ने 12 नवंबर को शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ा था. उनकी मां और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं थीं.