बेटी सुहाना के बाद अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी करने वाले बॉलीवुड डेब्यू, खास तस्वीर शेयर कर की ये घोषणा

0 15

बेटी सुहाना के बाद अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी करने वाले बॉलीवुड डेब्यू, खास तस्वीर शेयर कर की ये घोषणा

बेटी सुहाना के बाद अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी करने वाले बॉलीवुड डेब्यू

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना के बाद अब बेटे आर्यन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म था. लेकिन अब खुद उन्होंने अपने डेब्यू की घोषणा कर दी है. आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर अपने बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी दी है. आर्यन खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतज़ार नहीं कर सकता.’ सोशल मीडिया पर आर्यन खान का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के जरिए इस बात का भी पता चला है कि शाहरुख खान के बेटे अपने होम प्रोडक्शन रेड चिली से ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे. आर्यन खान की इस पोस्ट पर पिता शाहरुख और मां गौरी खान ने कमेंट किया है.

किंग खान ने अपने कमेंट में लिखा, ‘वाह…सोचते रहो…विश्वास करते रहो…सपना पूरा कर चुका है, अब हिम्मत करो…पहले वाले के लिए आपको शुभकामनाएं. यह हमेशा खास होता है…’ वहीं आर्यन खान की मां गौरी ने अपने कमेंट में लिखा, ‘देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.’ इनके अलावा अन्य फिल्मी सितारों ने भी आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने पर कमेंट के जरिए बधाई दी है. आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी जल्द जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने NDTV ने कहा-“रूस से तेल खरीदना भारत के लिए नैतिक रूप से अनुचित”

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.