लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता आतंकी हरप्रीत को NIA ने किया गिरफ्तार

0 18

जांच में पता चला है कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी हैप्पी मलेशिया लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी था. लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान में स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख है. हैप्पी रोडे के साथ लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. रोडे के इशारे पर काम करते हुए हैप्पी ने कस्टम-मेड IED की डिलीवरी की थी. इसे पाकिस्तान से भारत भेजा गया था. इसी का उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स के विस्फोट में किया गया था.

दिसंबर 2021 में लुधियाना जिला अदालत में बम विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में पंजाब पुलिस का बर्खास्त कर्मचारी गगनदीप सिंह मारा गया था. वहीं घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए थे. इसे लेकर मामला 23 दिसंबर 2021 को जिला लुधियाना आयुक्तालय, पंजाब में दर्ज किया गया था. वहीं NIA ने मामले को 13 जनवरी 2021 को फिर से रजिस्टर्ड किया था.

क्या था मामला

लुधियाना की जिला अदालत में 23 दिसंबर 2021 की दोपहर 12.25 बजे हुए बम ब्लास्ट में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था. इस धमाके में 1 आदमी की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए थे. ब्लास्ट की जांच के लिए दिल्ली से NSG, NIA और नेशनल बम डाटा सेंटर की टीमें मौके पर पहुंची थी. ब्लास्ट के 10 घंटे बाद, रात 10.15 बजे NSG टीम ने मलबे में पड़ी बॉडी को वहां से हटवाकर सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया था.

एनआईए के अधिकारियों ने कहा, “रोडे के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने कस्टम-मेड आईईडी की डिलीवरी की, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था. इसका इस्तेमाल लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था.” 

रखा गया था 10 लाख का इनाम

एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और एक लुक-आउट सर्कुलर भी जारी हुआ था.

ये भी पढ़ें:-

भीमा कोरेगांव केस : गौतम नवलखा का हाउस अरेस्ट आदेश वापस लेने की मांग, NIA सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

दिल्ली, यूपी समेत पांच राज्यों में NIA की रेड, गैंगस्टर से गठजोड़ का है मामला

       

आतंकवाद संबंधी दो मामलों में JMB के तीन सदस्‍यों को सात-सात साल की सजा, जुर्माना भी

Featured Video Of The Day

आफताब का नार्को टेस्ट हुआ पूरा, बताया कहां फेंके श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.