वैज्ञानिकों ने 48500 सालों से बर्फ के नीचे दफ्न ‘जॉम्‍बी वायरस’ को ढूंढ निकाला

0 17

वैज्ञानिकों ने 48500 सालों से बर्फ के नीचे दफ्न ‘जॉम्‍बी वायरस’ को ढूंढ निकाला

टीम ने कहा कि वायरसों के फिर से जीवित होने का जैविक जोखिम “पूरी तरह से नगण्य” था. (प्रतीकात्‍मक)

जलवायु परिवर्तन (climate change) के कारण पर्माफ्रॉस्‍ट (जिस भूमि पर हमेशा बर्फ जमी रहे ) मनुष्यों के लिए नया खतरा पैदा कर सकती है. करीब दो दर्जन वायरस को ढूंढ निकालने वाले शोधकर्ताओं के मुताबिक, इनमें 48,500 साल पहले एक झील के नीचे जमे वायरस भी शामिल थे. यूरोपीय शोधकर्ताओं ने रूस के साइबेरिया क्षेत्र में पर्माफ्रॉस्‍ट के नीचे से एकत्रित प्राचीन नमूनों की जांच की है. उन्होंने 13 नए रोगाणुओं को ढूंढ निकाला है और उनके बारे में बताया है. उन्होंने इसे “जॉम्‍बी वायरस” का नाम दिया है और पाया कि जमी हुई जमीन में कई हजार सालों तक रहने के बावजूद वे संक्रामक बने रहे. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.