फ्री में Football देखना पड़ा यूजर्स को भारी, लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कत होने पर Jio ने मांगी माफी
FIFA World Cup 2022 कतर में हो रहा है.यह दुनिया का सबसे बड़ा महामुकाबला है. दुनिया के अलावा भारत में भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं. ऐसे में तमाम ब्रॉडकास्टर इसका प्रसारण करते हैं. वहीं भारत में Jio Cinema पर दर्शक आसानी से फुटबॉल मैच देख सकते हैं. हालांकि जियो सिनेमा में लोगों को फुटबॉल देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारतीय यूजर्स को बहुत नाराज किया. बफरिंग के चलते भारतीय फैंस के लिए ओपनिंग सेरेमनी स्ट्रीम करना मुश्किल हो गया. उसके बाद कई यूजर्स ने सबसे बड़े इवेंट के दौरान खराब स्ट्रीमिंग प्रदान करने के लिए ट्विटर पर जमकर आलोचना की.
यह भी पढ़ें
ट्वीट देखें
Dear @JioCinema fans,
We are continuously working to give you a great experience. Please upgrade your app to the latest version to enjoy #FIFAWorldCupQatar2022. Apologies for any inconvenience.#FIFAWorldCup#FIFAWConJioCinema#FIFAWConSports18 | @FIFAWorldCup
— JioCinema (@JioCinema) November 20, 2022
हालांकि यह परेशान सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ही नहीं हुई बल्कि यूजर्स को इक्वाडोर और कतर के बीच खेले गए मैच देखने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. Jio Cinema के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने उसके तुरंत बाद पोस्ट किया कि बेहतर स्ट्रीमिंग क्वालिटी एक्सीपीरियंस करने के लिए यूजर्स को ऐप को अपडेट करने की जरूरत है.
Rs 600 for a #Voot subscription, only for the service to de-list the tournament after showing its listings for months.
Meanwhile, #JioCinema has the most horrible live telecast experience ever.Am I the only one who feels cheated?#FIFAWorldCup#QatarWorldCup2022#WorldCup
— Chetan Nayak (@chet_code) November 20, 2022
आपको बता दें कि भारत में Viacom18 स्पोर्ट्स ने ऐलान किया था कि FIFA World Cup 2022 के सभी मैच Jio Cinema पर लाईव स्ट्रीम किए जाएंगे. इस दौरान दर्शकों को जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में ये कंटेंट देखने को मिलेगा. Jio Cinema ऐप को सभी टेलीकॉम यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप एप्पल और एंड्रॉयड सभी डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनलाइन Voot Slect पर भी यह इवेंट देखा जा सकता है। वहीं Sports 10 और Sports 18 HD पर भी यह इवेंट देखा सकता है.
Featured Video Of The Day
श्रद्धा मर्डर केस में सीबीआई जांच की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल