“हम MCD चुनाव में 230 सीट जीतेंगे”; NDTV से बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

0 7

“हम MCD चुनाव में 230 सीट जीतेंगे”; NDTV से बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने किया जीत का दावा

नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही आप और बीजेपी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. एमसीडी चुनावों को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एनडीटीवी संग खास बातचीत करते हुए कहा कि हम इस बार 230 सीट जीतेंगे, केजरीवाल के काम से जनता प्रभावित होकर जब सीट देती है तो ऐसे ही देती है. दिल्ली के लोगों से कह रहा हूं बीजेपी को भगाओ और दिल्ली को साफ करो.

यह भी पढ़ें

मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP नगर निगम का मुख्य काम साफ-सफाई और उसे ही वो भूल गई, गंद मचा कर रखा है और कूड़े के पहाड़ खड़े कर दिए. वहीं महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि असल में हमारे यहां महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में है, बहुत सी सीटों पर वो मजबूत हैं तो जनरल सीट पर तो कोई भी खड़ा हो सकता है. वैसे ये तो अच्छी बात ही है कि इस बार हमने पुरुषों से ज़्यादा महिलाओं को टिकट दिए.

दिल्ली के डिप्टी सीएम से जब उनकी गिरफ्तारी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले रोजाना एक मनोहर कहानी लाते हैं और वह समझ नहीं पा रहे कि दिल्ली में एमसीडी का चुनाव मनोहर कहानियों के मुद्दे पर लड़ें या कूड़े के मुद्दे पर. लेकिन किसी ना किसी दिन तो इनको करना है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

       

ये भी पढ़ें : “मोरबी पीड़ितों के लिए”; नॉमिनेशन के दौरान ढोल, लाउडस्पीकर नहीं बजवाउंगा गुजरात के मंत्री

Featured Video Of The Day

मैनपुरी से आज नामांकन भरेंगी डिंपल यादव, अखिलेश के साथ पहुचीं कलेक्ट्रेट

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.