NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली है बंपर वैकेंसी, असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर पद के लिए करें आवेदन

0 8

IIT Delhi Recruitment 2022: आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी शानदार

रिक्तियों का विवरण

एजीएम (जियोलॉजी): 1 पद

सहायक। जनरल मैनेजर (एनवायरनमेंट टी): 1 पद

सहायक। जनरल मैनेजर (मैकेनिकल) : 1 पद

सहायक। जनरल मैनेजर (डिस्पैच) : 1 पद

सहायक। जनरल मैनेजर (ई एंड आई) :1 पद

उप. मैनेजर (एचआरडी) :10 पद

उप. मैनेजर (रिफ्रैक्टरी): 3 पद

उप. मैनेजर (फाइनेंस) : 4 पद

उप. मैनेजर (सेफ्टी) : 3 पद

सहायक। जनरल मैनेजर (सेफ्टी) : 1 पद

उप प्रबंधक (सिस्टम)/ E02- 1 पद

उप. मैनेजर (जियोलॉजी) /E02- 1 पद

उप. मैनेजर (सर्वे)/E02- 1 पद

उप. मैनेजर (मटेरियल): 6 पद

उप. मैनेजर (बागवानी) : 4 पद

Western Coalfield Recruitment 2022: वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने अप्रैंटिस के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन 

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो या संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक डिग्री हो. 

उम्र सीमा कितनी हो

10 दिसंबर 2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रों में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए न्यूनतम 14 वर्ष और डिप्टी मैनेजर के लिए 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

वेतन मिलेगा

असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर 1,00000 रुपये से 2,60000 रुपये मिलेगा. वहीं डिप्टी मैनेजर के पद पर नियुक्त उम्मीदवार को 70,000 रुपये से 2,00, 000 रुपये मिलेगा. 

चयन के लिए होगा शॉर्टलिस्ट

 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 11 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक

       


 

Featured Video Of The Day

देश- प्रदेश : पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने एनडीटीवी से की खास बातचीत

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.