2024 के आम चुनाव के बाद गैर-भाजपा संयुक्त मोर्चा सरकार बनाएगा : दानिश अली
नई दिल्ली :
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने रविवार को कहा कि गैर-भाजपा दलों का संयुक्त मोर्चा 2024 में केंद्र में सरकार बना सकता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले आम चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों में झटका लगेगा. रियाद में अप्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि 2024 के आम चुनाव के बाद केंद्र में एक ‘संयुक्त मोर्चा’ सरकार बनेगी.