VIDEO : प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आखिर धमाके के ठीक बाद कैसे थे इस्तांबुल में हालात

0 8

नई दिल्ली:

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक व्यस्त बाजार में रविवार की शाम को जोरदार धमाका हुआ. इस्तांबुल के गवर्नर के मुताबिक धमाके में छह लोग मारे गए हैं और 53 लोग घायल हुए हैं. यह तादाद और बढ़ सकती है. सोशल मीडिया पर इस्तांबुल में हुए धामाके के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं. कई वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर काफी भीड़ है. अचानक एक धमाका होता है और अफरा तफरी मच जाती है. लोग भागने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें

इस्तांबुल से वरिष्ठ पत्रकार अली मुस्तफा ने बताया कि वे घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर थे. सुशाने मेट्रो की इस्तकलाल मेन स्ट्रीट से उन्होंने बताया कि, उन्होंने धमाके की आवाज सुनी. धमाका सुशाने के डाउनहिल की ओर से आई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास ही दूतावास हैं. 

       

उन्होंने बताया कि धमाके के बाद वहां तनाव का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल को देखा. उसका कहना है कि धमाका लक्ष्य बनाकर किया गया. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि यह धमाका किस तरीके से किया गया और इसका क्या स्वरूप था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके की बेरीकेटिंग कर दी है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.