हरियाणा : “6 महीने तक खुले में पड़ा रहा 22 करोड़ रुपये का गेहूं, 3 साल तक FCI ने नहीं उठाया” – जांच कमेटी
हरियाणा में 11 हजार टन गेहूं सड़ने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है. 22 करोड़ रुपये का गेहूं सड़ने पर जांच कमेटी बैठी थी. जांच रिपोर्ट में कहा गया कि गेहूं सड़ने के लिए बारिश, नमी और धूप के साथ FCI जिम्मेदार है. जांच कमेटी ने हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को क्लीन चिट दी. रिपोर्ट में कहा गया कि केवल 6 महीने के लिए गेहूं को खुले में रखा गया था लेकिन FCI ने तीन साल तक गेहूं नहीं उठाया. इसके चलते गेहूं सड़ गया. NDTV ने कैथल में गेहूं खराब होने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. खबर के बाद हरियाणा सरकार ने जांच कमेटी बनाई थी.