गुजरात की राजनीति में क्यों महत्वपूर्ण हैं हार्दिक पटेल?
नई दिल्ली:
कुछ ही महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को बीजेपी ने विरामगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. महज 29 साल की उम्र में ही हर्दिक ने गुजरात की राजनीति में पटेल आंदोलन के दम पर एक अलग पहचान बनायी है. पहले कांग्रेस और अब बीजेपी की तरफ से उनके ऊपर भरोसा जताया गया. गौरतलब है कि जिस सीट पर हार्दिक को बीजेपी ने उतारा है उस सीट पर पिछले 2 चुनावों से पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है. हार्दिक पटेल पाटीदार समाज से आते हैं और पाटीदार पिछले 3 दशक से बीजेपी के कोर वोटर माने जाते हैं. हालांकि पार्टी को केशुभाई पटेल के बाद एक मजबूत पाटीदार नेता की जरूरत रही है. कम उम्र के हार्दिक के पार्टी में आने के बाद बीजेपी उस कमी को पूरा करना चाहती है.