गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: रवींद्र जडेजा की पत्नी, हार्दिक पटेल को BJP ने बनाया उम्मीदवार

0 6

हाल ही में पुल हादसे की वजह से सुर्खियों में रही मोरबी विधानसभा सीट से BJP ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया है, जो कथित रूप से हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

पिछले 27 साल से गुजरात में सत्तासीन BJP ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. कहा गया है कि रूपाणी सहित इनमें से कुछ वरिष्ठ नेताओं ने खुद ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में रिवाबा जडेजा शामिल हैं, जो वर्ष 2019 में BJP में शामिल हुई थीं. रिवाबा मैकेनिकल इंजीनियर हैं, और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार हैं. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से उनका विवाह वर्ष 2016 में हुआ था.

कांग्रेस से BJP में शामिल हुए सात प्रत्याशी हैं, जो वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर ही लड़े थे. इनमें प्रद्युम्न जडेजा तथा अश्विन कोतवाल शामिल हैं. गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल 2017 में चुनाव नहीं लड़ पाए थे, क्योंकि उस वक्त उनकी आयु 25 वर्ष से कम थी.

गुजरात में पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. मतगणना, यानी चुनाव परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई पार्टी चुनाव समिति की बैठक के बाद गुरुवार सुबह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है. बुधवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे.

PM नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में BJP पिछले 27 साल से लगातार सत्ता में है, और इस बार सूबे में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नज़र आ रहे हैं, क्योंकि BJP और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है.

       

— ये भी पढ़ें —

* मोरबी हादसे के दौरान नदी में कूदकर ‘मसीहा’ बने पूर्व MLA को BJP ने दिया टिकट

* गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका, एक और MLA ने दिया इस्तीफा

* “धूमल जी ध्यान देते थे, लेकिन जयराम तो…” : हिमाचल के सेब किसानों का दर्द

Featured Video Of The Day

गिरफ्तारी से बचने के लिए शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड को कार से रौंदा

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.