इक्वेटोरियल गिनी में हिरासत में 16 भारतीय नाविक; रिहाई के लिए काम कर रहा भारतीय दूतावास
नई दिल्ली:
मध्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में 16 भारतीय नाविक कथित रूप से हिरासत में हैं और वहां भारतीय दूतावास उनकी रिहाई के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. राज्यसभा सदस्य ए. ए. रहीम ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे एक पत्र में कहा है कि जहाज ‘एमवी हीरोइक इदुन’ के चालक दल में भारतीय शामिल थे और वे अगस्त के मध्य से ही हिरासत में हैं. रहीम ने ट्विटर पर जयशंकर से चालक दल के 16 भारतीय सदस्यों की ‘‘अवैध हिरासत” के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.