पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के फायरिंग में घायल होने पर भारत ने दी यह प्रतिक्रिया..
नई दिल्ली :
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Imran Khan) गुरुवार को रैली में हुई फायरिंग में घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग में इमरान में पैर में चोट आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर में कई गोलियां चलाईं. एक शख्स की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हैं.इमरान की पार्टी ने इसे पूर्व पीएम की हत्या की कोशिश बताया है. इमरान पर हुई फायरिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “यह घटनाक्रम तब सामने आया जब मैं इस ब्रीफिंग के लिए आ रहा था. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं. हम घटनाक्रम पर निगाह जमाए हुए हैं.’