13 साल की घायल लड़की मांगती रही मदद, VIDEO बनाते रहे लोग; मानवता शर्मसार

0 9

13 साल की घायल लड़की मांगती रही मदद, VIDEO बनाते रहे लोग; मानवता शर्मसार

कन्नौज:

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. एक गंभीर रूप से घायल लड़की की मदद करने के बजाय वहां पर खड़े लोग उसकी वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे. ये लड़की अपने घर से लापता थी और कई घंटों बाद घायल हालत में इसे पाया गया. लड़की के सिर पर और शरीर पर चोट लगी हुई थी. लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने की जगह वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें

25 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल लड़की ने हाथ उठाकर मदद मांगी. लेकिन वहां खड़े लोग मोबाइल फोन पर उसकी वीडियो बनाने में व्यस्त थे. वीडियो में एक व्यक्ति ये पूछते हुए भी सुनाई दिया कि क्या पुलिस को सूचित किया गया है, जबकि दूसरे लोग पुलिस प्रमुख का नंबर मांगते हुए दिखे. लेकिन इस दौरान लड़की की वीडियो भी बनाई जा रही थी और किसी ने आगे आकर मदद का कोई प्रयास नहीं किया.

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में दीवाली के दिन आतिशबाजी की वजह से कई जगह लगी आग

पुलिस के आने तक लड़की दर्द में तड़पती रही. एक दूसरा वीडियो, जो वायरल हुआ है, उसमें एक पुलिसकर्मी घायल लड़की को गोद में लेकर ऑटोरिक्शा की ओर भागते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने एक बयान में कहा, “नाबालिग घायल हालत में मिली और स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.” पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.