ट्रोल ने कहा, ‘अखबार बुद्धिमान पढ़ते हैं बेरोजगार नहीं’ तो Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब, बोले- तुम्हारे पास रोजगार है लेकिन…

0 12

ट्रोल ने कहा, ‘अखबार बुद्धिमान पढ़ते हैं बेरोजगार नहीं’ तो Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब, बोले- तुम्हारे पास रोजगार है लेकिन…

अभिषेक बच्चन का ट्वीट वायरल

नई दिल्ली :

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्मों में बहुत ज्यादा भले ही एक्टिव न हों, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है. हालांकि अभिषेक बच्चन का नाम अब उन सितारों में भी शामिल हो गया है, जो अक्सर लोगों द्वारा ट्रोल हो जाते हैं. वे सोशल मीडिया पर किसी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दें या कमेंट करें, लोग उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. पर एक्टर भी ट्रोलर्स से घबराते नहीं, बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं. कई बार एक्टर ने तो अपने जवाब से सामने वाले की बोलती तक बंद कर दी है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब ट्विटर पर उन्हें लोग बेरोजगार बुलाने लगे.  

यह भी पढ़ें

दरअसल हुआ यूं कि पालकी शर्मा नाम की पत्रकार ने त्योहारों पर विज्ञापनों से भरे अखबारों को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के रिप्लाई में अभिषेक बच्चन लिखते हैं, ‘क्या आप अभी भी अखबार पढ़ती हैं?’. इसका जवाब पालकी ने तो नहीं दिया, लेकिन सी जैन नाम के एक यूजर ने जरूर दे दिया. उन्होंने लिखा, ‘बुद्धिमान लोग पढ़ते हैं. आप जैसे बेरोजगार नहीं’. इस व्यक्ति ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वह अपने ही बिछाए जाल में फंस गया. अभिषेक ने सी जैन नाम के यूजर को ऐसा जवाब दिया, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है.

अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘ओह हां. इनपुट के लिए थैंक यू. वैसे बुद्धिमानी और रोजगार दोनों का कोई संबंध नहीं है. खुद को ही ले लो. मैं ये बात पक्के से कह सकता हूं कि तुम्हारे पास रोजगार है. मैं ये भी पूरे पक्के से कह सकता हूं कि तुम बुद्धिमान नहीं हो (तुम्हारे ट्वीट से जज कर रहा हूं)’. हालांकि इसके बाद उस सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर से बाद में माफी भी मांगी. उसने लिखा, ‘रिप्लाई पाने की निंजा टेकनिक. माफी चाहता हूं अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया हो’.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.