यह हसीना रह चुकी है एक समय में मिस इंडिया, फिल्मों में भी खूब चला था इसकी खूबसूरती का जादू, पति हैं लोकप्रिय एक्टर, पहचाना ?
नई दिल्ली :
फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना एक समय में फैंस के दिलों पर राज कर चुकी है. यह हसीना एक समय में मिस इंडिया और एक्ट्रेस रह चुकी है. इस हसीना ने फिल्मों में अपने डांस से फैंस को दीवाना बना दिया. यह हसीना साल 1979 में मिस इंडिया बनीं और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था. बाद में वह कुछ हिंदी फिल्मों में बतौर हीरोइन नजर आई. इसके बाद टीवी का रुख किया और कई हिट शोज में नजर आई. वहीं इनके पति भी हिंदी फिल्मों के बेहद लोकप्रिय एक्टर हैं.
यह भी पढ़ें
बीते समय की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को जो लोग नहीं पहचान पाए हैं, उन्हें बता दें कि यह स्वरुप संपत (Swaroop Sampat) हैं, जो एक समय बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उनका जन्म 3 नवंबर 1958 को हुआ था. उनके पिता एक थियेटर आर्टिस्ट थे और मां एक डॉक्टर थीं. उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक था. यही वजह थी कि इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. बेहद खूबसूरत स्वरूप साल 1979 में मिस इंडिया बनीं और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था. उन्होंने लंदन से पीएचडी की है.
मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यश चोपड़ा ने 1981 में ‘नाखुदा’ फिल्म से स्वरुप को फिल्मों में ब्रेक दिया था और फिल्म में इनके हीरो राजकिरण थे. इस फिल्म से डेब्यू करने के बाद स्वरुप को मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘नरम गरम’ में लीड हीरोइन कास्ट किया. फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. इसके बाद स्वरुप ने कई बड़ी-बड़ी फिल्में साइन की. फिल्मों के अलावा स्वरुप छोटे पर्दे पर भी दिखीं. वह टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ में दिखी थीं. इसके बाद वह ये दुनिया गजब की और शांति जैसे टीवी शो भी दिखीं.
परेश रावल और स्वरुप की मुलाकात पहली बार थियेटर में ही हुई थी. परेश रावल (Paresh Rawal) फिल्मों में अधिकतर विलेन के रोल में नजर आए, लेकिन असल जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं और उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम दिलचस्प नहीं है. परेश रावल ने पहली बार देखते ही स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) को दिल दे बैठे और डिसाइड कर लिया था कि उन्हीं से शादी करेंगे. हालांकि स्वरूप संपत को प्रपोज करने के बाद एक साल तक उन्होंने उनसे बात नहीं की. एक इंटरव्यू में उस घटना को याद करते हुए स्वरूप ने परेश रावल को ‘गूंगा’ कहा था. परेश और स्वरूप ने मिलने के 12 साल बाद 1987 में शादी क. दोनों के दो बच्चे है, – आदित्य और अनिरुद्ध.
2021 में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में परेश ने स्वरूप के बारे में बात की थी और कहा था, मैंने कहा था यह लड़की मेरी पत्नी बनेगी. मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ थे. उन्होंने मुझसे कहा, ‘ तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है, यह उस कंपनी के बॉस की बेटी है. तो मैंने बोला, ‘किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ शादी करुंगा.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन