गौरी खान ने किया कैटरीना कैफ के टैरेस का मेकओवर, देख कर आप भी कहेंगे- वाउ
नई दिल्ली :
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से होम मेकओवर कराया है. एक्ट्रेस ने गौरी के नए शो ड्रीम होम्स के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं. गौरी खान ने उनके छत का मेकओवर किया है. यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में कैटरीना कैफ अपने टैरेस को दिखाती नजर आ रही हैं. एक टाई-डाई शर्ट और पैंट कॉम्बो में पहने कैटरीना अपनी नई टैरेस पर वाक करती दिख रही हैं. टैरेस पर एक बेज रंग के सोफे से साथ बड़ा सा सेंटर टेबल लगाया गया है. वहीं लाइट, प्लांट्स और पेटिंग से छत को खूबसूरत लुक दिया गया है.
यह भी पढ़ें
खूबसूरत टैरेस पर वॉक करते हुए कैटरीना कैफ कहती हैं, “वाह, मुझे लाइटिंग पसंद है. किसी भी जगह को खास बनाने में लाइटिंग का इंपोर्टेंट रोल होता है. यह बहुत ही आरामदायक और बहुत प्यारा है. ग्रिनरी औऱ यह लुक जो उसने दिया है, वह सिर्फ एक चीज है जो इस जगह को बदल देती है.
गौरी खान ने फराह खान, मलाइका अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और कबीर खान के स्पेस का भी खूबसूरत मेकओवर किया है. गौरी देश के सबसे बड़े डिजाइनर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी होने पर अपने काम में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की थी.
बता दें कि पिछले साल विक्की कौशल के साथ शादी के बाद कैटरीना कैफ अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. वे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन