डीयू CSAS First Allotment List आज शाम 5 बजे करेगा जारी
नई दिल्ली:
DU UG Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) की पहली आवंटन सूची मंगलवार, 18 अक्टूबर को जारी करेगा. सीएसएएस फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in और du.ac.in. पर जाएं. इस बीच कॉलेज अपनी लिस्ट जारी करेंगे, जो संबंधित वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे. डीयू के मुताबिक सीएसएएस की पहली आवंटन सूची शाम पांच बजे जारी की जाएगी. डीयू की पहली मेरिट सूची में छात्रों के रैंक और उन्हें उस कार्यक्रम और कॉलेजों में आवंटित सीटें शामिल हैं, जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें
पहली मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच अपनी स्वीकृति जमा कर सकते हैं. कॉलेज 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश स्वीकार कर सकते हैं, प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है.
एक बार पहला आवंटन दौर पूरा होने के बाद, दूसरा सीएसएएस आवंटन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं दूसरी आवंटन सूची 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. तीसरी आवंटन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी और स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया 17 नवंबर को होगी.
डीयू एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी (ECA) के माध्यम से प्रवेश के लिए परफॉर्मेंस ट्रायल फॉर एडमिशन भी शुरू करेगा. प्रवेश 14 कैटेगरी रचनात्मक लेखन, योग और डिजिटल मीडिया के लिए परीक्षण 19 और 20 अक्टूबर, ललित कला के लिए 19 से 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं ECA परीक्षण 26 अक्टूबर को पूरा होगा. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश का आयोजन कर रहा है.