उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में जर्जर इमारत की छत ढही, सामान निकालने अंदर गए 4 लोग घायल

0 57

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में जर्जर इमारत की छत ढही, सामान निकालने अंदर गए 4 लोग घायल

अलीगढ़ :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में शनिवार तड़के एक इमारत की छत गिरने से चार लोग घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है और अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. वहीं घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर चिकित्सकों और दमकल की टीम पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “कमजोर इमारत के अंदर एक गोदाम था. यहां कोई परिवार नहीं रहता था, जानकारी के अनुसार, घटना के समय चार लोग कुछ सामान बाहर निकालने के लिए अंदर गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत स्थिर है.” .

अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और टीमें मौके पर तैनात की जाएंगी.

उन्‍होंने बताया, “बचाव अभियान चल रहा है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई अभी भी इमारत के अंदर है. चार बुलडोजर, छह एम्बुलेंस, एक डॉक्टरों की टीम के साथ ही पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. जरूरत के अनुसार और अधिक कर्मियों को तैनात किया जा सकता है. अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है.” 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.