NTPC Recruitment 2022: GATE के माध्यम से एनटीपीसी में होगी भर्ती, 864 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी
NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने GATE 2022 के माध्यम से इंजीनियर के 864 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. NTPC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 28 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उम्मीदवार अंतिम तारीख 11 नवंबर तक सफलतापूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आपकी सुविधा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें
IIT कानपुर में जूनियर असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई, डायरेक्ट लिंक
NTPC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, सिविल और माइनिंग इंजीनियर के कुल 864 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
NTPC Recruitment 2022: तारीखें
- एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख – 28 अक्टूबर 2022
- एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 11 नवंबर 2022
NTPC Recruitment 2022: कौन कर सकेगा आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता, पात्रता, आयु सीमा और अन्य जानकारी डिटेल में दी गई है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से विस्तृत अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.
NTPC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखें
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के रूप में 40,000 से 1,40,000 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
एनटीपीसी ईटीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
- एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं
- ‘ऑनलाइन आवेदन लिंक’ पर क्लिक करें.
- अपना विवरण दर्ज करें
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
बीईसीआईएल में लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन