जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 1 आतंकवादी मारा गया
जम्मू-कश्मीर:
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार शाम को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ अभी जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया कि अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ अभी जारी है.
#AnantnagEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolicehttps://t.co/wbpEumPFs8
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 10, 2022
यह भी पढ़ें
पिछले सप्ताह, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था. बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के द्रास इलाके में मंगलवार रात एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. शोपियां के मुलू इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक और स्थानीय आतंकवादी मारा गया.
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के आज के अभियान में एक सैनिक घायल हुआ है. एक एके राइफल भी बरामद किया गया है. शोपियां के द्रास इलाके में कल शाम हुआ पहली मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए. इसके विपरित, शोपियां के मुलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को मार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
“BJP नेता मुझसे गुपचुप तरीके से मिल कहते हैं…”: गुजरात में बोले अरविंद केजरीवाल