“आपकी कांग्रेस से क्‍या सेटिंग है?”: अरविंद केजरीवाल का गुजरात चुनाव को लेकर BJP से सवाल

0 9

“आपकी कांग्रेस से क्‍या सेटिंग है?”: अरविंद केजरीवाल का गुजरात चुनाव को लेकर BJP से सवाल

अरविंंद केजरीवाल ने गुजरात में मुफ्त सेवाएं नहीं देने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)

सूरत :

गुजरात (Gujarat) में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. पिछले कई सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) को हराने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकर झोंक दी है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले कुछ वक्‍त से गुजरात में जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. आज भी केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं, जहां पर सूरत एयरपोर्ट पर उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दो सवाल पूछे हैं, जिनमें कांग्रेस के बड़े नेताओं के गुजरात में प्रचार करने नहीं आने पर सवाल उठाया तो गुजरात में मुफ्त बिजली-पानी से जुड़े मुद्दे पर भी घेरा. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.