”धक धक गर्ल” माधुरी दीक्षित के साथ किली पॉल का जबर्दस्त डांस, दोनों की जोड़ी सुपरहिट है

0 7

”धक धक गर्ल” माधुरी दीक्षित के साथ किली पॉल का जबर्दस्त डांस, दोनों की जोड़ी सुपरहिट है

इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल को भारत का ऐसा कोई शख्स नहीं होगा जो जानता नहीं होगा. अभी हाल ही में बिग बॉस 10 में गर्दा मचाने वाले इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10′ के सेट पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया. इंटरनेट पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों को दोनों की जोड़ी बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.

यह भी पढ़ें

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि किली पॉल (Kili Paul) ने स्टेज पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) संग खूब ठुमके लगाए. इसके साथ ही जब होस्ट मनीष पॉल ने उनसे हिंदी भाषा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है. उन्होंने ये भी बताया कि माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट हैं और इसलिए वो इस शो (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में उनसे मिलने आए हैं.

इस वीडियो को इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को worldofmadhuri नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.