देवी भक्ति गीत ‘गलती माफ करिह माई’ हुआ रिलीज, फैंस से गाने को खूब मिल रहा है प्यार
नई दिल्ली :
पूरे देश में इस बार नवरात्रि जोरों शोर मनाया जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा जगत में इस समय नवरात्रि की धूम मची हुई है. इस वक़्त भोजपुरी के बड़े से बड़े सिंगर-एक्टर देवी गीतों से मां भवानी को प्रसन्न करने में लगे हुए है. वे देवी की भक्ति में मदमस्त होकर एक से बढकर एक भक्तिमय सान्ग रिलीज कर रहे हैं. इस कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर आलोक पांडेय गोपाल ने अपना नया देवी गीत ‘गलती माफ करिह माई’ रिलीज किया है. इसका देवी गीत का लिरिक्स और म्यूजिक खुद आलोक पांडेय गोपाल ने दिया है. गाने में आलोक मां से भगवती अपनी उस भूल के लिए क्षमा मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कहते हैं कि गलती भइल जो करिए मांफ माई हो छोड़के तोहरी शरण कहा जाई हो. इस देवी गीत का निर्देशन प्रेम तिवारी, प्रोड्यूसर ईआर अरविंद पांडेय, प्रोग्रामिंग एंड मिक्सिंग मास्टरिंग बंटी सिंह ने किया वही गाने में तबला अंजनी सिंह और बैंजो हरेंद्र शाह ने बजाया है.इस सॉन्ग को लेकर आलोक पांडेय गोपाल ने कहा कि ये देवी गीत मेरे दिल के बहुत करीब है. इसमें एक बेटा अपनी मां से उस गलती की माफी मांग रहा है जो गलती उससे भूलवश हुई है. गाने के भाव ऐसे हैं कि ये हर व्यक्ति से कनेक्ट करेंगे.
बता दें कि आलोक पांडेय रिएलिटी शो माटी के लाल के विनर रह चुके हैं. इसके अलावा वह राजा बाबू हउवा, जख्मी दिल, कृपा करो हो मां जैसे गाने गा चुके हैं. आलोक ने बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय में संगीत की बारीकियां सीखी है. आलोक पाण्डेय गोपाल ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा बचपन में ही अपने माता-पिता , पंडित रामेश्वर पाण्डेय और आरती देवी से पाई.