मुंबई : अपराधों पर लगाम कसने में मददगार CCTV, पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर घटे अपराध

0 14

मुंबई : अपराधों पर लगाम कसने में मददगार CCTV, पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर घटे अपराध

कैमरों के कारण इस साल अब तक करीब 300 अपराधी पकड़े जा चुके हैं.

मुंबई :

मुंबई (Mumbai) से लेकर विरार रेलवे स्टेशन यानी पश्चिम रेलवे पर अपराधो में 70 फीसदी कमी आई है, जबकि डिटेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. ये दावा है आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट विनीत खर्ब का. विनीत खर्ब के मुताबिक कोरोना के पहले साल 2019 में जब सब कुछ सामान्य था तब 12 हजार के करीब चोरी के मामले दर्ज हुए थे लेकिन साल 2022 में अभी तक सिर्फ 3500 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि डिटेक्शन तीन गुना बढ़ा है. साल 2019 में कैमरे की मदद से सिर्फ 100 अपराधी पकड़े गए थे इस साल अभी तक ये आंकड़ा बढ़ कर 300 के करीब हो चुका है.

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.