राजस्थान के हालात को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था : पी चिदंबरम

0 9

राजस्थान के हालात को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था : पी चिदंबरम

नई दिल्ली:

राजस्थान संकट को लेकर अभी आलाकमान का फैसला आना बचा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पार्टी हाईकमान अगले कुछ दिनों में राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला ले सकता है. वहीं, इन सब के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राजस्थान में बीते रविवार को जो हु्आ और उसके बाद पार्टी हाईकमान ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी, इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने NDTV से खास बातचीत में कहा कि राजस्थान के हालात को बहेतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था. इस बातचीत के दौरान पी चिदंबरम अशोक गहलोत पर किसी तरह का दोष लगाने से बचते दिखे. पी चिदंबरम ने कहा कि गहलोत एक सच्चे कांग्रेसी हैं और वो आखिरी दम तक कांग्रेस पार्टी के लिए वफादार बने रहेंगे. 

यह भी पढ़ें

चिदंबरम ने कहा कि राजस्थान का पूरा मामला पार्टी हाईकमान और अशोक गहलोत के बीच का है. अब गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांग ली है. लिहाजा अब यह पूरा मुद्दा ही खत्म हो चुका है. लेकिन मेरी राय में पार्टी इस पूरे मामले को और बेहतर तरीके से हैंडल कर सकता था. राजस्थान में सब कुछ बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए दिल्ली से दो पर्यवेक्षक भेजे गए थे. ये उनकी जिम्मेदारी थी कि वहां सबकुछ सुचारू रूप से कराया जाए. उन्हें आगे हालात को संभालना चाहिए था. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.