99 रुपए टिकट और गेम चेंजर के शोर में बंपर ओपनिंग ले गई सोनू सूद की फतेह, पहले दिन कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:
बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को राम चरण की गेम चेंजर का शोर खूब सुनने को मिला. वहीं फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले ही दिन ताबड़तोड़ ओपनिंग भी हासिल की है. लेकिन इन सबके बीच सोनू सूद की फतेह, जिसकी टिकट ओपनिंग डे पर केवल 99 रुपए रखी गई थी. उसने अच्छी खासी ओपनिंग अपने नाम कर ली है, जो कि कई बिग बजट की फिल्में भी नहीं कर पाई थीं. सोनू सूद द्वारा निर्देशित और अभिनीत फतेह में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, शिव ज्योति राजपूत, दिव्येंदु भट्टाचार्य, प्रकाश बेलावाड़ी, बिन्नू ढिल्लों, सूरज जुमानी, शीबा और आकाशदीप साबिर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सेकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 99 रुपए की टिकट होने के बावजूद फिल्म ने 2.45 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल कर ली है. जबकि फिल्म का बजट केवल 25 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं गेम चेंजर की बात करें तो भारत में राम चरण की लेटेस्ट फिल्म ने 51.25 करोड़ की ओपनिंग की है, जिसमें तेलुगू में 42 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 लाख, मलयालम में 5 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है. हालांकि फिल्म 350 करोड़ के बजट से अभी काफी दूर है.
फतेह की बात करें तो फतेह (सोनू सूद) एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन अधिकारी है, जो पंजाब के गांव में शांति के साथ जिंदगी जी रहा है. फतेह को एक बार फिर से पुरानी दुनिया में वापसी करनी पड़ती है, जब एक लड़की क्रूर साइबर क्राइम सिंडिकेट का शिकार हो जाती है. फतेह एक हैकर खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड का सामना करता है. इस दौरान उसका अतीत भी सामने आता है. हाई-स्टेक एक्शन से भरपूर ‘फतेह’ एक मास्टरक्लास है, जिसके सीन्स दिल थामकर देखने वाले हैं. गोलीबारी, हाथापाई, मारधाड़ के साथ फतेह सिर्फ धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में नहीं है बल्कि यह ईमानदारी, न्याय की कहानी को भावनाओं और रोमांच के साथ पेश करती है.