प्रेमानंद महाराज की शरण में वामिका-अकाय को लेकर पहुंचे अनुष्का-विराट, एक्ट्रेस ने मांगा कुछ ऐसा कोहली रह गए देखते
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया वतन लौट चुकी है. वहीं, स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी भारत पहुंचते ही सबसे पहले वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. विराट-अनुष्का का अब वृंदावन से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट-अनुष्का को प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक होते देखा जा रहा है. विराट-अनुष्का अपने दोनों बच्चों को लेकर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. यहां, विराट ने घुटनों के बल तो अनुष्का शर्मा ने महाराज को दंडवत प्रणाम किया है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो वायरल
बता दें, लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं और उनकी सटीक बातों पर अमल करते हैं. वहीं, यह दूसरी बार है जब विराट-अनुष्का प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. प्रेमानंद महाराज ने कपल से उनका हाल चाल पूछा, जिस पर अनुष्का ने कहा, पिछली बार मन में कुछ सवाल थे, लेकिन पूछ नहीं पाई, क्योंकि तकरीबन सभी लोगों ने वही सवाल किया था. वहीं अगले दिन जब आपकी वीडियो देखी तो कई लोगों ने फिर वही सवाल किया था, मैं आपसे प्रेम और भक्ति मांगने आई हूं’.
कपल को मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद
प्रेमानंद महाराज ने कपल की तारीफ की और कहा, ‘आप दोनों बहुत बहादुर हो, इतना कामयाब होने के बाद किसी के लिए भी भक्ति की ओर मुड़ पाना इतना आसान नहीं होता है, मैं समझता हूं कि भक्ति का विशेष प्रभाव आप पर पड़ेगा, नाम जपते रहो, खुश रहो, प्रेम और आनंद से रहो’. बता दें, यह पहली बार नहीं जब ये स्टार कपल किसी बाबा की शरण में गया है, इससे पहले विराट-अनुष्का ने बाबा नीम करोली का भी आशीर्वाद लिया था.