VIDEO: सलमान खान की एक्स भाभी मलाइका को ट्रॉफी सौंप कर ऐश्वर्या राय ने दिखाया था ऐसा अंदाज, कैमरों के सामने ही हंस पड़े भाईजान
सलमान खान की एक्स भाभी को ट्रॉफी सौंप कर ऐश्वर्या राय ने दिखाया ऐसा अंदाज
नई दिल्ली:
फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी तमाम हिंदी फिल्म फैन्स को पसंद आई थी. न सिर्फ फैन्स को ये साथ पसंद था बल्कि दोनों भी एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे. उस दौर में दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर सुर्खियां बना करती थीं. उन्हीं दिनों के वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री आज भी लाजवाब लगती है. दोनों ऐसा ही एक खुशनुमा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसमें ऐश्वर्या राय का दिल लुभाने वाला अंदाज नजर आ रहा है. जिनकी अदाएं देखकर और बातें सुनकर सलमान खान भी हंसने पर मजबूर नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या राय का दिलकश अंदाज
किंग ऑफ बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ऐश्वर्या राय का ये वीडियो शेयर किया है. इस विडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसी फंक्शन में मौजूद हैं. माइक पर लगे लोगों को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है कि वो संभवतः फिल्म फेयर अवॉर्ड में मौजूद हैं. जो उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए दिया जा रहा है. बड़े और स्टाइलिश शेड्स लगा कर और खुले बालों में ऐश्वर्या राय बहुत खूबसूरत अंदाज में मंच पर मौजूद हैं. और फिल्म हम दिल दे चुके सनम से जुड़ी स्टार कास्ट और टीम का वो शुक्रिया भी अदा कर रही हैं.
इस बात पर हंस पड़े भाईजान
ऐश्वर्या राय की इस थैंक्स गिविंग स्पीच के दौरान सामने सलमान खान, अरबाज खान और उनकी वाइफ मलाइका अरोड़ा बैठी दिख रही हैं. आपको बता दें कि उस समय तक अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक नहीं हुआ था. ऐश्वर्या राय उनकी तरफ देखकर कहती हैं कि सॉरी मैंने आपको ट्रॉफी पकड़ाई. उनकी ये बात सुनकर मलाइका अरोड़ा जोर जोर से हंस पड़ती हैं. सलमान खान के चेहरे पर भी हंसी साफ नजर आती है.