450 करोड़ की गेम चेंजर के पास कमाने के लिए हैं सिर्फ दो दिन, फिर आ जाएगा बॉक्स ऑफिस का ‘डाकू महाराज’

0 28

450 करोड़ की गेम चेंजर के पास कमाने के लिए हैं सिर्फ दो दिन, फिर आ जाएगा बॉक्स ऑफिस का 'डाकू महाराज'

गेम चेंजर की राह का रोड़ा बनेगा डाकू महाराज


नई दिल्ली:

पुष्पा का बजट 500 करोड़ रुपये था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अल्लू अर्जुन और सुकुमार की जोड़ी ने पुष्पा के जरिये दर्शकों की कल्पनाओं को ऐसे पंख लगाए कि उड़ान थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तूफानी सफर जारी है. वहीं 10 जनवरी को एक ऐसी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसके एक्टर की पिछली फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस बार जो वो फिल्म लेकर आ रहे हैं, उसका बजट भी लगभग 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन इसकी राह आसान नजर नहीं आ रही है क्योंकि इसकी राह का रोड़ा बन गया है डाकू महाराज.

Latest and Breaking News on NDTV

हम बात कर रहे हैं राम चरण की गेम चेंजर की. ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है. इसके डायरेक्टर शंकर है. वही शंकर जिनकी आखिरी फिल्म इंडियन 2 थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. इस बार गेम चेंजर से काफी उम्मीदें हैं, हालांकि टॉपिक वही ईंमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच लड़ाई का नजर आ रहा है. इस तरह के विषयों पर शिवाजी, अपरिचित और इंडियन समेत कई स्तरीय फिल्में बन चुकी हैं. अब देखना यह है कि राम चरण से शंकर क्या नया करवा लेते हैं. लेकिन गेम चेंजर के पास पुरानी विषय पर बनी नई फिल्म से कमाई करने के लिए सिर्फ दो दिन हैं क्योंकि 12 जनवरी को डाकू महाराज दस्तक देने वाला है.

Latest and Breaking News on NDTV

यह वही डाकू महाराज है जो भगवंत केसरी और अखंडा से बॉक्स ऑफिस पर तांडव कर चुका है. इत्तेफाक कहें या टक्कर, ये फिल्म भी तेलुगू में ही है. डाकू महाराज में जहां नंदमुरी बालकृष्णन लीड रोल में नजर आएंगे वहीं उनको टक्कर देंगे बॉलीवुड के एनिमल यानी बॉबी देओल. क्या एनिमल के साथ मिलकर डाकू महाराज गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लूट लेंगे. डाकू महाराज का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. एनबीके की कोई फिल्म साल भर के गैप के बाद आ रही है. डाकू महाराज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से, उनके फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फिर एनबीके राउडी का अंदाज उनके फैन्स की जान है.

Latest and Breaking News on NDTV

अगर राम चरण के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो आरआआर के बाद वो अपने पिता चिरंजीवी के साथ फिल्म आचार्य में नजर आए और मात खा गए. जबकि नंदमुरी 2022 से तीन फिल्में ला चुके हैं और अच्छी कामयाबी भी हासिल की है. उनकी आने वाली फिल्मों में अखंडा 2 भी शामिल है. अगर डायरेक्टर की बात करें तो जहां शंकर की पिछली फिल्म इंडियन 2 फ्लॉप रही है, वहीं डाकू महाराज के डायरेक्टर बॉबी कोली ने अपने करियर में अभी तक फ्लॉप का मुंह नहीं देखा है. अब इन हालात में गेम चेंजर के लिए लागत निकालना और बजट का दोगुना कमाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा, जब चुनौती सामने डाकू महाराज जैसी होगी.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.