बाबा सिद्दीकी केस में 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, हत्या की तीन प्रमुख वजह बताई गईं

0 3

बाबा सिद्दीकी केस में 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, हत्या की तीन प्रमुख वजह बताई गईं

(फाइल फोटो)


मुंबई:

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को मकोका कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. इस मामले में 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों के नाम शामिल हैं जिसमें शुभम लोनकर, जिशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई शामिल है.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस की जांच के मुताबिक हत्या करने के तीन प्रमुख कारण हैं. पहला सलमान खान से करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला या फिर बिश्नोई गैंग की सुप्रीमेसी स्थापित करना और अपना खौफ बढ़ाना. हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है. इतना ही नहीं चार्जशीट में 210 लोगों के बयान भी हैं. 

12 अक्टूबर को की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस से निकलते वक्त हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9:11 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके सीने पर दो गोलियां लगीं और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी. 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.