दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम, ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक; जानें कहां क्या हाल
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. जिससे ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनों की रफ्तार पर हो रहा है. जिसकी वजह से कई कई ट्रेन लेट चल रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं पूरा उत्तर भारत कोल्ड वे की चपेट में है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम ऐसे ही चालू रहेगा, फिलहाल ठंड से ज्यादा राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.
#WATCH | Delhi: Dense fog engulfs the national capital as cold wave grips the city.
(Visuals from area near Barapulla) pic.twitter.com/iV72flEqrB
— ANI (@ANI) January 3, 2025
कोहरे से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़िया रेंगती हुई चल रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है. कई ट्रेन को डायवर्ट भी करना पड़ा है. सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि कई उड़ानों में भी देरी हो रही है. स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स की फ्लाइट पर कोहरे का असर पड़ा है. इसलिए एयरलाइन्स और एयरपोर्ट की तरफ से पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वो फ्लाइट्स स्टेट्स देखकर ही घर से बाहर निकलें.
कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर
मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार के दिन बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई थी, हुआ भी वैसा ही. आज पूरा दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. कुछ इलाकों में तो हालात ऐसे है कि महज दस मीटर की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के शनिवार के लिए भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. हालांकि इसके अलगे दिन यानि रविवार को कोहरा थोड़ा कम होगा. शुक्रवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड रही और अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान, विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से कम रह गई थी. आज भी दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम है. सीजन में दूसरी बार कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब ये है कि कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
पूरे देश में हाड़ कंपाने वाली जोरदार ठंडी पड़ रही है. पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में पारा तेजी से नीचे लुढ़का है. पछुआ हवाएं मैदानी इलाकों को ठंड से जमाने का काम कर रही हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने वाले हैं. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले हफ्ते के शुरुआत में दिल्ली के साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत
इस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे का अलर्ट है. वहीं हिमाचल प्रदेश सहित नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में पाला गिरने का अलर्ट जारी किया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान और नीचे जाने की संभावना जताई गई है. अगले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तो मध्य भारत में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है.