रोज सुबह सबसे पहले खाइए ये फल, पूरी तरफ से पेट हो जाएगा साफ, कब्ज की समस्या से मिलेगी राहत

0 3

Guava Benefits: सुबह उठकर जब पेट सही तरीके से साफ नहीं हो पाता है तो इसका असर आपके पूरे दिन को खराब कर देता है. बता दें कि कब्ज या पेट सही से साफ ना करने के पीछे की वजह कई बार गलत खानपान और लाइफस्टाइल होता है. इसी के साथ कम पानी का सेवन भी कई बार कब्ज, गैस, एसिडिटी और बदहजमी की समस्या से परेशान हो सकते हैं. कब्ज की समस्या होने पर पेट फूलना, पेट में दर्द और ऐंठन जैसी समस्या होती है. वैसे तो पेट को साफ करने के लिए आप कई दवाइयों का सेवन कर सकते हैं जो बाजार में आसानी से मिल जाती है. लेकिन इनका नियमित सेवन करना ठीक नहीं होता. आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे जो फाइबर से भरपूर होता है जिसे दिन में 1 बार खाने से ही आपका पेट एकदम साफ होने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं पेट को साफ करने के लिए किस फल का सेवन करना चाहिए. 

सर्दियों में दूध में उबालकर खाएं ये चीज, मिलेगी काजू-बादाज से भी ज्यादा पावर, मजबूत हड्डियों के साथ बढ़ेगी अंदरूनी ताकत

अमरूद खाने के फायदे  ( Benefits of Guava)

हल्के पीले रंग के अमरूद कब्ज और बवासीर की समस्या को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है. अमरूद का सेवन करने से पेट को साफ होने में मदद मिलती है. अमरूद को पेट और पाचन के लिए बहुत ही अच्छा फल माना गया है. अगर आप हर रोज 1 अमरूद का सेवन करते हैं तो कब्ज की समस्या से राहत पा सकते हैं. 

कब्ज से राहत दिलाता है ये फल

बता दें कि अमरूद सिर्फ कब्ज और पेट साफ करने में ही नहीं बल्कि अन्य भी कई फायदे होते हैं. अमरूद में विटामिन सी पाया जाता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है. इसके अलावा इसमें  पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर होता हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और हार्ट हेल्थ में सुधार आता है. इसके साथ ही इसका सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए भी बेहद लाभदायी माना जाता है.

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास | Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.