LIVE: शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा

0 1


नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है. ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को मास्‍टरमांइड बताया था. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी.

मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा

मध्यप्रदेश के देवास-नयापुरा में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मरने वाले लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हुई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

नेपाल में भूकंप के झटके

नेपाल में शनिवर को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में भूकंप शनिवार सुबह 03:59 आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की 4.8 तीव्रता रही. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.