CAT 2024 Result Declared: कैट परीक्षा के नतीजे घोषित, 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, महाराष्ट्र का रहा दबदबा
नई दिल्ली:
CAT Result 2024 Declared: कैट रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Calcutta) ने गुरुवार देर रात कैट परीक्षा का परिणाम (CAT Result 2024) घोषित कर दिया है. कैट परीक्षा में 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल, 29 उम्मीदवारों को 99.99 पर्सेंटाइल और 30 उम्मीदवारों को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है. सौ पर्सेंटाइल पाने वाले 14 उम्मीदवारों में एक महिला और 13 पुरुष उम्मीदवार हैं. इस साल कैट रिजल्ट में महाराष्ट्र का दबदबा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा 2024 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से चेक कर सकते हैं. कैट रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. CAT Result 2024 : डायरेक्ट लिंक
कैट में 14 टॉपर्स
कैट परीक्षा में 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक उम्मीदवार महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र के कुल पांच उम्मीदवारों को कैट परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल मिला है. कैट में 14 टॉपर्स में से पांच महाराष्ट्र से, दो तेलंगाना से, दो दिल्ली और एक-एक आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, तेलंगाना एमपी, ओडिशा, और राजस्थान से हैं. टॉपर्स की सूची में इस बार इंजीनियरिंग के छात्र सबसे आगे हैं. केवल एक गैर इंजीनियरिंग छात्र को कैट रिजल्ट 2024 में 100 पर्सेंटाइल मिला है.,
29 उम्मीदवारों को मिलें 99.99 पर्सेंटाइल
कैट परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल पाने वाले 29 उम्मीदवारों में 27 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार हैं. 29 उम्मीदवारों में 25 उम्मीदवार इंजीनियरिंग से और चार गैर इंजीनियरिंग विषय से हैं. 99.99 पर्सेंटाइल वालों में भी महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र से पांच उम्मीदवार, चंडीगढ़ से 1, दिल्ली से 4, गुजरात से 2, हरियाणा से 1, कर्नाटक से 3, केरल से 1, मध्य प्रदेश से 1, ओडिशा से 1, पंजाब से 1, राजस्थान से 3, तमिलनाडु से 1, तेलंगाना से 1, उत्तर प्रदेश से 1, उत्तराखंड से 1 और पश्चिम बंगाल से 2 उम्मीदवार हैं.
30 उम्मीदवारों को मिलें 99.98 पर्सेंटाइल
कैट परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल पाने वाले 30 उम्मीदवारों में 29 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार हैं. 30 में से 20 इंजीनियरिंग और 10 गैर-इंजीनियरिंग विषयों से हैं. राज्यों की बात करें तो 99.98 पर्सेंटाइल पाने वाले सबसे अधिक उम्मीदवार हरियाणा और कर्नाटक से हैं. दोनों ही राज्यों से 4-4 उम्मीदवार को कैट में 99.98 पर्सेंटाइल मिले हैं, वहीं बिहार से 1, दिल्ली से 2, गुजरात से 2, एमपी से 3, महाराष्ट्र से 3, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 3, उत्तर प्रदेश से 2 और पश्चिम बंगाल से 4 उम्मीदवार हैं.